रेलवे फाटक के बीच में घुसा तेज रफ्तार वाहन, टूटा बूम

- दुर्घटना - ककराही रेलवे फाटक के बीच फंसे वाहन से मची अफरातफरी टला बड़ा हादसा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 04:29 PM (IST)
रेलवे फाटक के बीच में घुसा तेज रफ्तार वाहन, टूटा बूम
रेलवे फाटक के बीच में घुसा तेज रफ्तार वाहन, टूटा बूम

- दुर्घटना

- ककराही रेलवे फाटक के बीच फंसे वाहन से मची अफरातफरी, टला बड़ा हादसा

- दो घटनाओं से हांफता रहे रेलवे कर्मचारी, 10 मिनट रुकी शिवगंगा ट्रेन

- मौके पर पहुंची पुलिस, मालवाहक वाहन व चालक को लिया हिरासत में जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : गोपीगंज थानांतर्गत स्थित ककराही रेलवे फाटक पर रविवार को क्रमवार हुई दो घटनाओं से जहां फाटक पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। वहीं रेलवे कर्मचारी हांफते रहे। पहले फाटक पर फंसे ट्रक तो इसके बाद गेट बंद करते समय तेज रफ्तार मालवाहक वाहन के घुस जाने व से गेट का पूर्वी बूम क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन भी बीच में ही फंस गया। हालांकि संयोग था कि दोनों की घटनाओं में कर्मचारियों की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान जहां शिवगंगा एक्सप्रेस को 10 मिनट तक रोकना पड़ा तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मालवाहक वाहन व चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की।

दोपहर में करीब 12 बजे प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही मालगाड़ी को पास कराने के लिए गेट पर तैनात गेटमैन मदन चौबे फाटक बंद कर रहा था। इसी दौरान गोपीगंज की ओर से मालवाहक वाहन चालक तेज रफ्तार होने से अंदर घुस गया। वह निकल पाता, तब तक फाटक बंद हो गया। इससे पूर्वी तरफ लगे बूम से जा टकराया। बूम टेढ़ा हो गया तो बीच में फंसे वाहन से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। गेटमैन ने तत्काल स्टेशन मास्टर को दी। वाहन को अंदर ही एक तरफ सटाकर खड़ा कर मालगाड़ी को पास कराया गया। जानकारी दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन सहित चालक को हिरासत में ले लिया। इसी तरह अल सुबह 5.40 बजे प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराने कि लिए ककराही फाटक पर तैनात गेटमैन छोटेलाल गेट बंद करने जा रहा था। इसी दौरान मीरजापुर से गोपीगंज की ओर आ रहा ट्रक अचानक आई किसी खराबी से फाटक के डाउन पटरी पर अचानक खड़ा हो गया। ट्रक को रुका देख गेटमैन के हाथ पांव फूल गए। उसने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। अचानक उत्पन्न हुई समस्या से कंट्रोल रुम को अवगत कराते हुए स्टेशन मास्टर ने शिवगंगा को ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ही रोक लिया। ट्रैक पर फंसे ट्रक को धक्का देकर हटाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस बीच करीब 10 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही।

chat bot
आपका साथी