हाईवे पर बेसहारा मेवशियों के झुंड से बढ़े हादसे

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) आश्रय स्थल संचालन को लेकर अब तक करोड़ों खर्च हो चुके ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:31 PM (IST)
हाईवे पर बेसहारा मेवशियों के झुंड से बढ़े हादसे
हाईवे पर बेसहारा मेवशियों के झुंड से बढ़े हादसे

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : आश्रय स्थल संचालन को लेकर अब तक करोड़ों खर्च हो चुके हैं लेकिन हाईवे पर झुंड बनाकर टहल रहे बेसहारा मवेशी खतरा बने हुए हैं। प्रशासन की ओर से तमाम दावे भी किए जा रहे हैं, इसके बाद भी गोपीगंज नगर सहित बाजारों में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठे मवेशियों का झुंड आवागमन करने वाले लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। बेसहारा मवेशियों के संरक्षण के लिए शासन स्तर से स्पष्ट निर्देश है कि गोशाला, आश्रय स्थल का निर्माण कर पशुओं को संरक्षण दिया जाए। इसके लिए शासन से धन भी आवंटित किया जा रहा है। भदोही में स्थाई व अस्थाई आश्रय स्थलों का निर्माण भी कराया गया है। इसके लिए लाखों रुपये के काऊ कैचर भी खरीदे गए हैं लेकिन मवेशियों को आश्रय स्थल पर नहीं पहुंचाया जा रहा है। जान लेने के साथ ही साथ किसानों की फसल भी चौपट कर जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी