हेल्पलाइन मोबाइल नंबर आफ, मरीज कैसे लें परामर्श

डीएम की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर हाथी के दांत साबित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:29 PM (IST)
हेल्पलाइन मोबाइल नंबर आफ, मरीज कैसे लें परामर्श
हेल्पलाइन मोबाइल नंबर आफ, मरीज कैसे लें परामर्श

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : डीएम की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर हाथी के दांत साबित हो रहे हैं। शनिवार को डा. असफाक और एल-2 प्रभारी समीर उपाध्याय के मोबाइल फोन पर कई बार काल किया गया लेकिन उनका फोन स्वीच आफ रहा। यह स्थिति तब है जब कोरोना संक्रमण ने अब तक 80 से अधिक लोगों की जिदगी को निगल चुका है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों से उपचार व परामर्श के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ओपीडी बंद होने से मरीजों को परेशान न होना पड़े इसलिए अलग- अलग चिकित्सकों से सलाह लेने के लिए नंबर जारी किया गया था। दैनिक जागरण की पड़ताल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई अधीक्षक डा. अशफाक के हेल्पलाइन नंबर 8874244603 पर संपर्क करने पर मोबाइल स्विच आफ मिला। इसी तरह डा. समीर उपाध्याय का हेल्पलाइन नंबर भी 8004941101 बंद मिलने से एल-2 अस्पताल में आइसोलेट कोरोना पाजिटिव मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। संक्रमितों का सही से उपचार भी नहीं हो पा रहा है। इसी तरह जारी किए गए अन्य हेल्पलाइन नंबर पर भी चिकित्सकों से बात नहीं हो सकी।

chat bot
आपका साथी