सुबह झमाझम बारिश, दिन में चढ़े तापमान ने तड़पाया

मौसम रह-रहकर रंग बदल रहा है। रविवार अल सुबह बदले मौसम के साथ तेज गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई तो वहीं दोपहर बाद चढ़े तापमान से मौसम तल्ख हो उठा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:31 PM (IST)
सुबह झमाझम बारिश, दिन में चढ़े तापमान ने तड़पाया
सुबह झमाझम बारिश, दिन में चढ़े तापमान ने तड़पाया

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) : मौसम रह-रहकर रंग बदल रहा है। रविवार अल सुबह बदले मौसम के साथ तेज गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई तो वहीं दोपहर बाद चढ़े तापमान से मौसम तल्ख हो उठा है। धूप व गर्मी से लोग हलकान रहें। कोरोना संक्रमण के ²ष्टिगत लागू लाकडाउन के बाद भी मजबूरी में जरूरी कार्यों से निकलने वाले लोग चंद कदम चलने के बाद ही बेहाल रहे। छांव में ठिठककर राहत पाते देखे गए। दोपहर बाद तो सड़कों आवागमन ठप पड़ जाने से सन्नाटा पसरा रहा।

रविवार को सुबह लगभग पांच बचे अचानक बादल घिर आए। तेज चमक व गरज से साथ बारिश शुरू हो गई। कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हुई। इससे सुबह मौसम थोड़ा ठंडा रहा लेकिन कुछ देर बाद मौसम पूरी तरह तल्ख हो उठा। उधर बारिश के चलते खेतों में आई नमी से सब्जी फसल को लाभ पहुंचा है। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के कृषि विशेषज्ञ डा. आरपी चौधरी का कहना रहा कि इस समय बारिश का कोई नुकसान नहीं है। जो फसल है उन्हें लाभ ही पहुंचेगा।

-------------

जंगीगंज स्टेशन मार्ग पर हुआ जलजमाव, बढ़ी दिक्कत

- रविवार को सुबह हुई झमाझम बारिश से राजमार्ग पर स्थित सूफीनगर से निकलकर जंगीगंज बाजार जाने वाले मार्ग पर जलजमाव हो जाने से लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। लोग आवागमन को लेकर परेशान रहे। दरअसल, स्टेशन मार्ग पर पानी निकासी का कोई प्रबंध न होने से हल्की बारिश के दौरान भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी तरह रविवार को बेमौसम बारिश ने सड़क की सूरत बदल दी।

chat bot
आपका साथी