तीन सौ से अधिक रोगियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

जासं,भदोही: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत सोमवार को नगर के जलालपुर मोहल्ले में प.दीनदयाल उपाध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 05:46 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 05:46 PM (IST)
तीन सौ से अधिक रोगियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
तीन सौ से अधिक रोगियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

जासं,भदोही: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत सोमवार को नगर के जलालपुर मोहल्ले में प.दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य सेतु, आउटरीच कैंप लगाया गया।

इस दौरान इस दौरान तीन सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकता के अनुसार दवा वितरण किया गया।

भाजपानेताओं की उपस्थिति में सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. वीके ¨सह े नेतृत्व में आयोजित शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लोगों का परीक्षण किया। भाजपा के नगर अध्यक्ष ¨प्रस गुप्ता ने कहा कि शासन की मंशा के तहत मोहल्लों में कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। कहा कि अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान 248 लोगों की ओपीडी कर नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।

इसी तरह राष्ट्रीय आयुष मिशन के कैंप में 63 लोगों का परीक्षण कर आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया गया।

चिकित्सकीय टीम में डा. अफरोज, डा. एसएन शुक्ला, डा. प्रदीप शास्त्री, संदीप कुमार, संजय पाल, डा. बृजराज पटेल, मुन्नालाल, जयशंकर आदि थे।

उधर भाजपा नेताओं में प्रियकुमार श्रीवास्तव, र¨वद्र दुबे, कामता चौरसिया, सभासद गिरधारी जायसवाल, संजय यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी