फाइलेरियारोधी अभियान में घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य टीम

अभियान--- - एएनएम आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम खिलाएगी दवा -परिवार के सदस्यों को स्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 04:49 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 04:49 PM (IST)
फाइलेरियारोधी अभियान में घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य टीम
फाइलेरियारोधी अभियान में घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य टीम

अभियान---

- एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम खिलाएगी दवा

-परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य टीम को दिया गया है सख्त निर्देश

---------

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य टीम घर-घर दस्तक देकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएगी। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि वह डोर- टू-डोर पहुंचकर दवा का वितरण करेंगी।

फाइलेरिएसिस मतलब हाथीपांव परजीवी के माध्यम से होने वाला रोग है। यह जानलेवा तो नहीं है लेकिन प्रभावित लोगों के लिए जीवन भर के लिए संकट हो जाता है। अभियान का वर्चुअल शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की ओर से 22 नवंबर को किया जाएगा। जिला फाइलेरिया राम आसरे पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार फाइलेरिया के पूर्णतया उन्मूलन के लिए अत्यंत संवेदनशीलता से दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए रणनीति बनाकर यह गतिविधि चलाई जाएगी। लाभार्थियों को फाइलेरिया से सुरक्षा को डीईसी व एलबंडाजोल की निर्धारित खुराक की दवा खिलाई जाएगी। दवा पूरी तरह मुफ्त खिलाई जाएगी। बताया कि साल में केवल एक बार दवा खाने से फाइलेरिया से बचा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी