पशुओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

क्षेत्र के पिपरीस गांव में स्थापित सरकारी गौशाला में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर उपस्थित विश्व हिदू महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा भदोही ब्लाक अध्यक्ष रामराज प्रजापति ने इसे शासन की बेहतर पहल बताते हुए जनपद में अन्य स्थानों पर सरकारी गौशाला स्थापित करने पर बल दिया। कहा कि ग्राम प्रधान के माध्यम से जगह जगह खोले गए निजी गौ शालाओं में पशुओं का बेहतर रखरखाव नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा संचालकों द्वारा अधिक पशुओं की इंट्री दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 08:11 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:02 AM (IST)
पशुओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
पशुओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

जासं, भदोही: क्षेत्र के पिपरीस गांव में स्थापित सरकारी गौशाला में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर उपस्थित विश्व हिदू महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, भदोही ब्लाक अध्यक्ष रामराज प्रजापति ने इसे शासन की बेहतर पहल बताते हुए जनपद में अन्य स्थानों पर सरकारी गौशाला स्थापित करने पर बल दिया। कहा कि ग्राम प्रधान के माध्यम से जगह जगह खोले गए निजी गौशालाओं में पशुओं का बेहतर रखरखाव नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा संचालकों द्वारा अधिक पशुओं की इंट्री दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पशु चिकित्सक रविद्रनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने गौशाला में रखे गए ढाई सौ से अधिक पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी