हनुमान ने जला दी लंका, मचा हाहाकार

जागरण संवादाता बाबूसराय (भदोही) श्रीनारायण रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:11 PM (IST)
हनुमान ने जला दी लंका, मचा हाहाकार
हनुमान ने जला दी लंका, मचा हाहाकार

जागरण संवादाता, बाबूसराय (भदोही) : श्रीनारायण रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में सातवें दिन राम सुग्रीव मित्रता और लंका दहन का मंचन किया गया। पवन-पुत्र हनुमान ने सोने की लंका जलाकर भस्म कर दिया। इसके पहले विधायक दीनानाथ भाष्कर ने प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण की आरती की।

रामलीला मंचन में भगवान श्रीराम की महाराज सुग्रीव से मित्रता हुई। इसके बाद हनुमान माता सीता का पता लगाने निकल गए। अशोक वाटिका में माता सीता से संवाद करने के बाद भूख लगने पर फल तोड़ने लगे। राक्षसों से इसका विरोध किया तो हनुमान टूट पड़े। राक्षसों का वध कर दिया और वाटिका को तहस-नहस कर दिया। चहुंओर हाहाकार मच गया। लंका दहन के बाद माता सीता की आज्ञा लेकर फिर किष्किधा के लिए निकल पड़े। हनुमान-श्रीराम, सुग्रीव-बालि संवाद के साथ रावण और हनुमान संवाद से दर्शकों को मनमोह लिया। इसी तरह पिलखुना पुरेमटुका में चल रही रामलीला में गुरुवार की रात पुष्प वाटिका, जनकपुरी व मीना बाजार में प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण के भ्रमण का मंचन किया गया।

chat bot
आपका साथी