गरीबों की मदद को बढ़े हाथ, पहुंचाई राहत

जागरण संवाददाता ऊंज (भदोही) बेलगाम हो चुकी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने बचा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:39 PM (IST)
गरीबों की मदद को बढ़े
हाथ, पहुंचाई राहत
गरीबों की मदद को बढ़े हाथ, पहुंचाई राहत

जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : बेलगाम हो चुकी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में तमाम गरीब परिवारों के समक्ष विकट स्थिति खड़ी कर दी है। विशेषकर रोज कमाने-खाने की व्यवस्था पर आधारित परिवारों के लिए काम न मिल पाने से जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। ऐसे में किसी भी परिवार को भूखे न सोना पड़े, लोग उन्हें राहत पहुंचाने के लिए आगे आने लगे हैं।

रविवार को किशुनदेवपुर गांव स्थित वनवासी बस्ती में पहुंचे सरायजगदीस के क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश कुमार मिश्र ने 40 परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया। साथ ही छोटेराम वनवासी की पत्नी उर्मिला देवी को ब्राह्मण भोज के लिए भी चावल, आटा, दाल, प्याज, मसाला आदि उपलब्ध कराया। कहा कि इस संकट के दौर में गरीब परिवारों की मदद के लिए प्रत्येक सुविधा संपन्न परिवारों को आगे आना चाहिए। बस्ती के लोगों को मास्क भी उपलब्ध कराते हुए कहा कि संक्रमण से बचने के लिए कहीं निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। लाकडाउन में खाद्यान्न पाकर वनवासी परिवारों ने राहत महसूस किया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक मिश्र, आनंद गिरि, भगवानदास वनवासी, रेशमा देवी व अन्य लोग थे।

chat bot
आपका साथी