रेलवे प्लेटफार्म के आधा दर्जन हैंडपंप बने शोपीस

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही): स्थानीय ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Mar 2018 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 07 Mar 2018 08:52 PM (IST)
रेलवे प्लेटफार्म के आधा दर्जन हैंडपंप बने शोपीस
रेलवे प्लेटफार्म के आधा दर्जन हैंडपंप बने शोपीस

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही): स्थानीय ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। प्लेटफार्म पर लगे आधा दर्जन हैंडपंप शोपीस बनकर रेलवे प्लेटफार्म की शोभा बढ़ा रहे हैं।

गर्मी की तपिश शुरू होते ही रेलवे स्टेशन पर पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। उक्त रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर आधा दर्जन हैंडपंप लगे हैं, जो पूरे के पूरे खराब पड़े हैं। विभागीय लापरवाही के चलते खराब पड़े हैंडपंप को ठीक नहीं कराया जा सका है, जिसके चलते यात्रियों को पेयजल के लिए लाइन लगाकर पानी लिया जा रहा है। आए दिन पानी लेने के चक्कर में यात्रियों की ट्रेन छूट जाती हैं। पेयजल की व्यवस्था के नाम पर रेलवे विभाग द्वारा टैंक रखकर पानी की व्यवस्था की गई है, ¨कतु वहां पर भीड़ होने के कारण लोगों को लाइन लगाकर पानी लेना पड़ता है। टंकी में लगी कई-कई टोटियों से पानी नहीं आते और जिनसे आपूर्ति हो रही है वह भी यात्रियों के हिसाब से कम है। ऐसे में समस्या विकट होती चली जा रही है। वाराणसी-इलाहाबाद के मध्य प्रमुख रेलवे स्टेशन होने के कारण यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी भीड़ होती है। ¨कतु यहां पर यात्री सुविधाएं न होने के कारण दूर-दराज से आए यात्रियों को काफी फजीहत उठानी पड़ती है। सबसे अधिक परेशानी वृद्ध, महिलाएं और बच्चों को होती है। गर्मी की अभी शुरुआत ही है, ऐसे में पानी की समस्या विकट हो गई है। विभाग द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर तीन हैंडपंप तथा प्लेटफार्म नंबर दो पर तीन हैंडपंप पेयजल की सुविधा के लिए लगाए गए हैं, जो पूरे के पूरे खराब पड़े हैं शोपीस बनकर रह गया है।

chat bot
आपका साथी