सउदी सरकार के निर्णय से हज आवेदकों में निराशा

वैश्विक महामारी के चलते इस साल भी हज बैतुल्लाह से लोग वंचित रह गए। काफी दिनों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:50 PM (IST)
सउदी सरकार के निर्णय से हज आवेदकों में निराशा
सउदी सरकार के निर्णय से हज आवेदकों में निराशा

जासं, भदोही: वैश्विक महामारी के चलते इस साल भी हज बैतुल्लाह से लोग वंचित रह गए। काफी दिनों से चल रहे उहापोह के बीच सउदी अरब सरकार ने विदेशी जायरीन को इस साल भी हज की अनुमति नहीं दी। सउदी सरकार के निर्णय से जनपद के 27 आवेदकों को निराशा का सामना करना पड़ा।

पिछले दिनों हज कमेटी आफ इंडिया से हरी झंडी मिलने के बाद लोग तैयारी में जुट गए थे लेकिन सउदी सरकार की घोषणा से जायरीनों का झटका लगा है। पिछले साल जनपद के 88 जायरीन हज के आवेदन कर पहली किश्त की रकम भी जमा कर दी थी। जिसे बाद में वापस किया गया। राहत की बात यह है कि संशय के चलते इस बार पैसा नहीं जमा कराया गया था। हज बैतुल्लाह के लिए आठ से नौ माह पहले ही आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है। 2021 हज के लिए सितंबर 2020 से ही आवेदन काउंटर खुल गए थे। इस दौरान अक्टूबर तक जनपद के 27 लोगों ने आवेदन कर दिया था। इस बीच कोरोना महामारी ने ऐसा कोहराम मचाया कि पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया। यही कारण हजयात्रा की अन्य प्रक्रिया ठप हो गई। एक माह पहले हज कमेटी ने उम्मीद जगाई थी। खुद्दामे हज समिति के जनरल सेक्रेटरी मौलाना शोहेब नदवी का कहना है कि इस बार शुरू से ही संशय की स्थिति रही। बीच में लगा था कि कोविड शर्तों का पालन करते हुए इस बार हज का अवसर मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी