सैनिटाइज में लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण

कोरोना महामारी का दस्तक गांवों में भी जोरदार हो चुका है। विभाग की ओर से कागजों में सुरक्षा एवं बचाव का इंतजाम किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:23 PM (IST)
सैनिटाइज में लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण
सैनिटाइज में लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना महामारी का दस्तक गांवों में भी जोरदार हो चुका है। विभाग की ओर से कागजों में सुरक्षा एवं बचाव का इंतजाम किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में धरातल पर कुछ भी नहीं दिख रहा है। जिसकी वजह से महामारी बढ़ती ही जा रही है। गांवों में कोरोना रोकथाम को लेकर जरूरी इंतजाम, सैनिटाइज करने व अन्य दवाओं के छिड़काव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को दी गई है। इसके लिए पंचायतों को योजनाओं के तहत मिले बजट में से इस मद में व्यय करने की सहूलियत भी मिली है। लेकिन जनपद के किसी भी ग्राम पंचायतों में महामारी की रोकथाम को लेकर सतर्कता नहीं दिख रही है। अधिकारी भी गांवों की व्यवस्थाओं को देखने की जहमत नहीं उठाना चाहते हैं। ऐसे में संक्रमितों की बढ़ रही संख्या पर अंकुश लग पाना मुश्किल दिख रहा है।

chat bot
आपका साथी