शासन की हरी झंडी, तैयारी में जुटा प्रबंधन

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बंद चल रहे महाविद्यालय व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 10:02 PM (IST)
शासन की हरी झंडी, तैयारी में जुटा प्रबंधन
शासन की हरी झंडी, तैयारी में जुटा प्रबंधन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बंद चल रहे महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों को भी खोलने एवं छात्र-छात्राओं को कैंपस में बुलाकर शिक्षण कार्य करने को लेकर शासन ने हरी झंडी दे दी है।

23 नवंबर से खोलने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। उधर शासन की तय शर्तों के अनुसार विद्यालय प्रबंध तंत्र तैयारी में लग चुके हैं। प्रबंधन ने साफ-सफाई व कोविड-19 की तय गाइडलाइन के तहत व्यवस्था बनाने में लग चुके हैं तो महाविद्यालय पहुंचकर शिक्षा हासिल करने को छात्र-छात्राओं में भी उत्साह है। बंद चल रहे विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों से प्रभावित होती शिक्षा को देखते हुए 23 नवंबर से क्रमवार 50 फीसद छात्र-छात्राओं को बुलाकर कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया है।

-------

क्या तय की है गाइडलाइन

एक दिन में 50 फीसद से अधिक छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर में नहीं बुलाएं जाएंगे।

- सभी छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक व कर्मचारियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

- कक्षाओं नें बैठाने के लिए दो गज की दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करना होगा।

- थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था करनी होगी। स्क्रीनिग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

- परिसर में थूकने पर भी प्रतिबंध रहेगा। पान, गुटखा का सेवन नहीं किया जाएगा।

-----------

क्या बोले प्राचार्य व प्रबंधक

- 22 नवंबर तक महाविद्यालय बंद है। 23 नवंबर को खुलने पर बैठक कर निर्णय लिया जाएगा कि कैसे कक्षाएं संचालित की जाय। वैसे अभी स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश का कार्य होना है। इसके बाद ही कक्षाएं शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए संचालित की जाएंगी।

डा. पीएन डोंगरे, प्राचार्य, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर।

-----------

- शासन की तय गाइडलाइन का पालन करते हुए महाविद्यालय खोलने व कक्षाओं का संचालन करने के लिए तैयार हैं। मास्क, सैनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था की जाएगी। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुनिश्चित हो सके, इसके लिए हर सावधानी बरती जाएगी।

-राजबली मिश्र, प्रबंधक, रामदेव पीजी कालेज जंगीगंज।

chat bot
आपका साथी