बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने पर शासन गंभीर

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रति शासन पूरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:11 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:11 PM (IST)
बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने पर शासन गंभीर
बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने पर शासन गंभीर

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रति शासन पूरी तरह से गंभीर है। इसके लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने यह बातें कहीं। इस दौरान 250 लाभार्थियों को टूलकिट तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण वितरित किया गया।

उन्होंने कहा कि भदोही में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षित लाभार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्हें स्वरोजगार में आसानी हो, शासन निश्शुल्क टूलकिट के साथ वह रोजगार को बढ़ा सकें ऋण भी मुहैया कराया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदया आर्यका अखौरी श्रम सम्मान योजना के कुल 250 लाभार्थियों टूल किट वितरित किया। इसमें सिलाई, लोहार, सोनार, टोकरी बुनकर, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री से संबंधित ट्रेड के लाभार्थी लाभान्वित हुए।

खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत पांच लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण भी सौंपा गया। इस दौरान लाभार्थियों को लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र हरेंद्र प्रताप, जिला सूचनाधिकारी प्रवीण मालवीय, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल, आनंद कुमार, रविरंजन, ध्रुव सिंह, उमेशचंद्र वर्मा व अन्य अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी