राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिले 15 शिक्षक

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 3317 सहायक अध्यापकों की भती

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:02 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:02 PM (IST)
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिले 15 शिक्षक
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिले 15 शिक्षक

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 3317 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले को 15 शिक्षक मिले हैं। चयनित आठ शिक्षकों को शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने नियुक्ति पत्र सौंपा तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने निष्ठा के साथ दायित्व निर्वहन का संदेश दिया।

राजकीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले में स्थापित 33 राजकीय हाईस्कूल सहित राजकीय इंटर कालेज शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। चयनित 15 शिक्षकों को जिले में भेजे जाने से राहत महसूस किया जा रहा है। 15 में से पहुंचे आठ को नियुक्ति पत्र देते हुए डीएम ने कहा कि शिक्षक के रूप में उनके नए जीवन की शुरूआत हो रही है। डीआईओएस अशोक चौरसिया, प्रमोद पांडेय व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी