सरकारी जमीनों को कराया जाएगा अतिक्रमण मुक्त

जासं भदोही सरकारी संपत्तियों के भौतिक सत्यापन व अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई जल्द ही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:18 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:18 PM (IST)
सरकारी जमीनों को कराया जाएगा अतिक्रमण मुक्त
सरकारी जमीनों को कराया जाएगा अतिक्रमण मुक्त

जासं, भदोही : सरकारी संपत्तियों के भौतिक सत्यापन व अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई जल्द ही शुरू होगी। इस संबंध में गुरुवार को एसडीएम ने राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों संग बैठक कर तालाबों, सार्वजनिक स्थलों पर स्थित सरकारी जमीनों को चिहित कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया। कहा कि जल्द ही सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। पोर्टल के माध्यम शासन के पास पहुंच रही शिकायतों में जमीन पर कब्जे संबंधी मामलों की संख्या अधिक है। यही कारण है कि सरकार ने सरकारी संपत्तियों का भौतिक सत्यापन कर जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद रिपोर्ट मांगा था। उस दौरान राजस्व विभाग ने तेजी दिखाई थी लेकिन दूसरी लहर ने अभियान पर पानी फेर दिया। ऐसे में नए सिरे से तालाबों, जलाशयों सहित अन्य सरकारी संपत्तियों के भौतिक सत्यापन कर अतिक्रमण मुक्त कराने की तैयारी हो चुकी है। एसडीएम आशीष मिश्रा ने बताया कि कानून गो व लेखपालों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपने अपने कार्यक्षेत्र का सर्वे कर अतिक्रमित जमीनों की सूची तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी