बागवानी को शासन दे रहा अनुदान, उदासीन बने किसान

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) परंपरागत धान व गेहूं की बोआई के साथ अन्य रोजगारपरक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:36 PM (IST)
बागवानी को शासन दे रहा अनुदान, उदासीन बने किसान
बागवानी को शासन दे रहा अनुदान, उदासीन बने किसान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : परंपरागत धान व गेहूं की बोआई के साथ अन्य रोजगारपरक खेती के जरिए किसानों की आय बढ़ाने में लगे शासन स्तर से बागवानी योजना संचालित की जा रही है। इसके लिए अनुदान भी दिया जा रहा है। इसके बाद भी किसान उदासीन बने हैं। स्थिति यह है कि योजना के तहत तय लक्ष्य 25 हेक्टेयर बागवानी के सापेक्ष अभी तक महज 11.75 हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए आवेदन किया जा सका है। हालांकि जिला विभाग की ओर से किसानों को आवेदन के लिए अभी और समय दिया गया है।

----------

क्या है योजना

- बुंदेलखंड, विध्य क्षेत्र औद्यानिक विकास योजना के तहत जिले में 25 हेक्टेयर बागवानी का लक्ष्य तय किया गया है। इसके तहत कलमी आम, अमरूद, आंवला, नीबू, बेर, बेल की बागवानी करने पर प्रति हेक्टेयर एक लाख आठ हजार रुपये अनुदान तय किया गया है। किसान घेरबाड़ कर बागवानी करेंगे तो प्रति माह लाभार्थी किसानों के खाते में तीन हजार रुपये तीन वर्ष तक भेजा जाएगा।

---------

- किसान योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। उन्हें प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा।

-- सुनील कुमार तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी भदोही।

chat bot
आपका साथी