निजी कंपनियों को लाभ पहुंचा रही सरकार

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:44 PM (IST)
निजी कंपनियों को लाभ पहुंचा रही सरकार
निजी कंपनियों को लाभ पहुंचा रही सरकार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। कृषि बिल व सरकारी संस्थाओं, उपक्रमों के निजीकरण को निजी कंपनियों व पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास बताया।

वक्ताओ ने कहा कि लोकसभा में पारित बिल के जरिए निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से किसान विरोधी बिल लाया गया है। दोनों अध्यादेश में महंगाई के आधार पर समर्थन मूल्य का आधार नहीं बनाया गया है। निजी कंपनियां किसानों की उपज को सस्ते दर में क्रय कर कालाबाजारी करेंगे। इसके साथ ही सरकारी, अर्धसरकारी संस्थाओं का निजीकरण करने का प्रयास भी पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना है। जबकि निजीकरण से मनमानी बढ़ेगी। कंपनियां अपने तरह से उत्पादों की मनमानी कीमत तय करेंगी। गरीबों की मुश्किलें बढ़ेगी। कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल वापस लेने सहित जिले में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करने, युवाओं को रोजगार देने, निजी क्षेत्र में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग का आरक्षण के जरिए भागीदारी सुनिश्चित करने आदि मांग भी की। पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा गया। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष साहब सौरभ, संदीप, राकेश व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी