अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार, अनशन जारी

जासं भदोही भदोही में मुंसफ न्यायालय की स्थापना को लेकर आंदोलित भदोही तहसील बार एसोसिएशन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 06:38 PM (IST)
अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार, अनशन जारी
अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार, अनशन जारी

जासं, भदोही : भदोही में मुंसफ न्यायालय की स्थापना को लेकर आंदोलित भदोही तहसील बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर अधिवक्ता एसडीएम कोर्ट के बाहर बैठे रहे।

नारेबाजी करते हुए मुंसफ कोर्ट स्थापना के लिए आवाज बुलंद की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोतीलाल ने कहा कि मुंसफ कोर्ट की स्थापना के लिए आवश्यक कार्रवाई में जानबूझ कर हीलाहवाली की जा रही है जबकि भवन भूमि संबंधित रिपोर्ट जनपद न्यायाधीश को प्रेषित करने देरी है। कहा कि जब तक कोर्ट के लिए स्थान निर्धारित कर जनपद न्यायाधीश को रिपोर्ट नहीं भेजी जाएगी तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर धरना देने के लिए विवश होंगे। इस मौके पर महामंत्री अमित पांडेय, सूर्य प्रसाद द्विवेदी, अशोक दुबे, गंगाराम यादव, प्रसन्न मिश्रा, आशीष दुबे, बरसाती राय, महेंद्र बिद व विनोद राय आदि थे।

chat bot
आपका साथी