विद्युत शार्ट सर्किट से गोदाम में लगी आग, लाखों का माल राख

---------- जागरण संवाददाता गोपीगंज (भदोही) नगर के सदर मोहाल स्थित एक गोदाम और दुकान म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:43 PM (IST)
विद्युत शार्ट सर्किट से गोदाम में लगी आग, लाखों का माल राख
विद्युत शार्ट सर्किट से गोदाम में लगी आग, लाखों का माल राख

----------

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : नगर के सदर मोहाल स्थित एक गोदाम और दुकान में शुक्रवार की रात विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। शोर गुल सुनकर जब तक लोग पहुंचते तब-तक उसमें रखा करीब 10 लाख का माल खाक हो गया। आस-पास के नागिरकों ने विद्युत आपूर्ति ठप कराने के बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सूचना के एक घंटे बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड को देख लोगों में आक्रोश भड़क गया। आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड के लोग समय से पहुंच जाते तो समान को बचाया जा सकता था। सदर मोहाल निवासी आशीष मोदनवाल के पास एक नामचीन मसाले की एजेंसी है। इसके अलावा वह छाता, प्लास्टिक आदि के थोक विक्रेता भी हैं। बारिश को देखते हुए वह छाता आदि का माल भी मंगा लिए थे। इसी में मसाला का भी गोदाम बना रखा है। रात में गोदाम और दुकान को बंद कर पिछले हिस्से में स्थित कमरे में चले गए। खाना खाने के बाद सो गए। इसी बीच करीब डेढ़ बजे रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की तेज लपटें रोशनदान से बाहर निकलने लगीं। पड़ोस के एक व्यक्ति की नजर खिड़की से निकल रही लपट पर पड़ी तो वह शोर मचाने लगा। इस बीच अफरा- तफरी मच गई। लोग जितना आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे वह उतना ही तेज होती जा रही थी। आस-पास के लोगों ने सबमर्सिबल चालू किया तब जाकर आग पर काबू पाया गया। आग की जानकारी होने पर परिवार के लोग पीछे के रास्ते निकल गए। एजेंसी संचालक आशीष मोदनवालका कहना है कि वह एक दिन पहले माल मंगवाया था। बारिश को देखते हुए लाखों का छाता भी मंगाया था। आग से सब कुछ जलकर खाक हो गया।

chat bot
आपका साथी