प्रशासन शांत, पालीथिन में बिक रहा सामान

जागरण संवाददाता गोपीगंज (भदोही) पर्यावरण के लिए घातक पालीथिन पर पूरी तरह के अंकुश ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 09:58 PM (IST)
प्रशासन शांत, पालीथिन में बिक रहा सामान
प्रशासन शांत, पालीथिन में बिक रहा सामान

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : पर्यावरण के लिए घातक पालीथिन पर पूरी तरह के अंकुश लगाया जाय। शासन स्तर से जारी इस फरमान के बाद एक बारगी जिला प्रशासन सक्रिय हुआ।

गोपीगंज नगर में जांच के नाम पर एक दो दिन अभियान भी चला। छापेमारी कर पालीथिन जब्त करने का दावा भी किया गया। यह सारी सक्रियता अब बंद हो चुकी है तो प्रशासन शांत पड़ चुका है। जबकि प्रतिबंधित पालीथिन में बेधड़क सामान बंट रहा है। नगर में चाहे वह फल व सब्जी की दुकान हो या फिर किराने की। पालीथिन का उपयोग किया जा रहा है। यह स्थिति पूरे जिले में दिख रही है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

----------

दुकानों पर कहां से आ रही पालीथिन

दरअसल, होता यह है कि नगर से लेकर बाजारों में स्थित दुकानों पर जब छापेमारी होती है तो कहीं से पालीथिन की बरामदगी नहीं हो पाती। सामान के थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों तक से अफसरों को खाली हाथ या फिर चार छह किलो पालीथिन के साथ लौटना पड़ता है। बड़ा सवाल यह है कि सड़कों की पटरियों से लेकर जगह-जगह सजी सब्जी, फल से लेकर छोटी-छोटी अन्य दुकानों पर पालीथिन की आपूर्ति कहां से हो रही है।

chat bot
आपका साथी