तस्वीरों में दिखी शासन की उपलब्धियों की झलक

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर के मैदान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:39 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:39 PM (IST)
तस्वीरों में दिखी शासन की उपलब्धियों की झलक
तस्वीरों में दिखी शासन की उपलब्धियों की झलक

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर के मैदान पर सोमवार से शुरू तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी में लगाई गई तस्वीरों में शासन की उपलब्धियों की झलक दिखी। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने तस्वीरों का अवलोकन किया जो शासन स्तर से संचालित विकासपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल की।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देने के लिए यह पहल की गई है। तस्वीरों के माध्यम से सरकार की तमाम योजना और उपलब्धि के बारे में जनता को जागरूक किया जा रहा है। शासन की योजनाओं का बगैर भेदभाव के सभी को लाभ मिल रहा है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि फोटो प्रर्दशनी में प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं नारी अस्मिता को सम्मान, मुफ्त कोरोना टीका, मुफ्त राशन, हरियाली से खुशहाली, गोवंश सुरक्षा, किसानों का ऋण मोचन, जीरो टालरेंस नीति, स्वास्थ्य सेवाओं का सु²ढ़ीकरण, उच्च शिक्षा के नए द्वार, श्रमयोगी को काम और सम्मान, हर ओर उजाला, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं से संबंधित छायाचित्र के जरिए जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर सीडीओ भानुप्रताप सिंह, भाजपा नेता नागेंद्र सिंह, मनीष पांडेय, राजेंद्र बघेल आदि थे।

chat bot
आपका साथी