कोटे की दुकानों से हासिल करें एमडीएम का खाद्यान्न

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कोरोना संक्रमण के चलते बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:48 PM (IST)
कोटे की दुकानों से हासिल करें एमडीएम का खाद्यान्न
कोटे की दुकानों से हासिल करें एमडीएम का खाद्यान्न

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना संक्रमण के चलते बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन योजना का खाद्यान्न कोटे की दुकानों पर भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अभिभावकों से विद्यालय से प्राधिकार पत्र हासिल कर दुकान से खाद्यान्न लेने का निर्देश जारी किया है।

दरअसल, कोरोना संक्रमण के दौर में बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों चलते बच्चो को मध्याह्न भोजन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इसे देखते हुए शासन ने सभी बच्चों को खाद्यान्न वितरित करने तो कंवर्जन कास्ट की धनराशि को अभिभावकों के खाते में भेजने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत 1.71 लाख बच्चों में परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए 24 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2021 तक के बीच में 263 दिन का 26.30 किलो खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही 1302 रुपये कन्वर्जन कास्ट खाते में भेजी जा रही है। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को 24 मार्च 2020 से 09 फरवरी 2021 तक के बीच में 249 दिन का 37.35 किलो खाद्यान्न वितरित होगा। जबकि 1849 रुपये कंवर्जन कास्ट खाते में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न का वितरण प्रधानाध्यापक की ओर से जारी प्राधिकार पत्र के आधार पर होगा। अभिभावकों से प्राधिकार पत्र हासिल कर खाद्यान्न हासिल करने पर जोर दिया है। साथ ही कहा है कि किसी तरह की समस्या बीएसए व खंड शिक्षाधिकारी को अवगत कराकर समाधान कराया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी