पात्र परिवारों का बनवाएं आयुष्मान कार्ड

गरीब परिवारों को निश्शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीब (पात्र) परिवारों का आयुष्मान कार्ड (गोल्डेन कार्ड) बनवाया जाए। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने यह निर्देश सभी एडीओ पंचायत व नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:49 PM (IST)
पात्र परिवारों का बनवाएं आयुष्मान कार्ड
पात्र परिवारों का बनवाएं आयुष्मान कार्ड

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : गरीब परिवारों को निश्शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीब (पात्र) परिवारों का आयुष्मान कार्ड (गोल्डेन कार्ड) बनवाया जाए। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने यह निर्देश सभी एडीओ पंचायत व नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को दिया है।

डीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर उत्पन्न परिस्थिति में सभी पात्र लाभार्थियों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है, जिससे वह आकस्मिक बीमारी की स्थिति में निश्शुल्क उपचार करा सकें। बताया कि आच्छादित परिवारों को कार्ड पर प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की निश्शुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है। बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था कामन सर्विस सेंटर के अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी सरकारी अस्पताल तथा योजनांतर्गत नामित निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध है। प्रत्येक गांव के लाभार्थी परिवारों की सूची गांव की आशाकर्मी के पास उपलब्ध है। कार्ड निश्शुल्क बनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी