- कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाएं, ओमिक्रोन से रहें सुरक्षित

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) ओमिक्रोन का नाम लेते ही लोगों की कोरोना काल के दो लह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:56 PM (IST)
- कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाएं, ओमिक्रोन से रहें सुरक्षित
- कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाएं, ओमिक्रोन से रहें सुरक्षित

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : ओमिक्रोन का नाम लेते ही लोगों की कोरोना काल के दो लहर की भयावहता का परि²श्य सामने आ जाता है। इससे सुरक्षा व बचाव को लेकर बुधवार को दैनिक जागरण के फोनिग कार्यक्रम 'हैलो डाक्टर' में पाठकों के सवालों के जवाब में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अमित दुबे ने उपाय सुझाए। कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क प्रयोग जरूर करें। लगातार साबुन से हाथ धोने से संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण किया जा सकता है। इसके अलावा घर से बाहर रहें तो सैनिटाइजर का प्रयोग नियमित अंतराल पर करते रहें। बगैर जरूरत भीड़ वाले स्थान पर जाने से हर हाल में बचें।

----------

सवाल : बोन टीबी की परेशानी वर्ष 2003 में हुआ था। दवा करने पर ठीक तो हो गया है लेकिन कुछ दिक्कत कभी-कभी हो जाती है।

-जवाब : किसी न्यूरोलाजिस्ट या हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाकर सलाह लें। डाक्टर के परामर्श से उपचार कराएं निश्चित राहत मिलेगी। - सवाल : गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था बहुत खराब है। फर्जी शिकायत कर स्वास्थ्य कारोबारियों से वसूली की जा रही है।

- जवाब : अस्पताल में मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने को हर संभव प्रबंध है। अगर इसमें किसी चिकित्सक की ओर से लापरवाही बरती जा रही है या अन्य कोई भी समस्या है तो इसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। - सवाल : पेट में दर्द बना रहता है। केवल सुबह भूख लगती है। भोजन के उपरांत पूरे दिन कुछ भी खाने की इच्छा नहीं करती।

- जवाब : सबसे पहले आप यूरिक एसिड जांच कराएं। इसके अलावा पानी का अधिक मात्रा में सेवन करें। दिन में कम से कम पांच से छह लीटर तक पानी जरूर पीएं। नजदीकी अस्पताल में चिकित्सक से संपर्क कर उपचार कराएं। - सवाल : दोनों हाथ में दर्द रहता है व मितली जैसा हमेशा रहता है।

- जवाब : बगैर खाएं शुगर की जांच कराएं, उसके बाद भोजन कर दो घंटे बाद जांच कराएं। कीड़े की दवा भी सेवन करें। - सवाल - 15 दिन से कमर व रीढ़ की हड्डी में दर्द है। ठीक होने के लिए क्या करें।

- जवाब - खान-पान ठीक रखें। इसके अलावा अगर दिक्कत है तो चिकित्सक से सलाह लेकर उपचार कराएं। - सवाल - ओमिक्रोन के प्रमुख लक्षण क्या हैं।

- जवाब - स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार ओमक्रोन एक तेजी से बढ़ने वाला वैरिएंट है। अभी जनपद व पूर्वांचल के क्षेत्रों में इसका कोई लक्षण नहीं मिला है। ओमिक्रोन के प्रमुख लक्षण तीन हैं। जिसमें बहुत अधिक थकान, सिर दर्द और शरीर दर्द है। इससे बचाव को पहले की तरह अभी भी सारी सावधानियां बरतनी होगी। कोरोनारोधी वैक्सीन अगर न लगवाएं हों तो पहला डोज तुरंत लगवाएं।

------

इन्होंने किए सवाल : दिनेश दुबे हरीपट्टी, श्रीकांत जायसवाल गोपीगंज, गौरव कुमार अग्रहरि गोपीगंज, अनीस अहमद गोपीगंज, टिकू शुक्ला सागररायपुर, दिनेश मौर्य जंगीगंज, सुशील मिश्र महाराजगंज व रत्नेश सिंह निवासी चहरपुर भदोही।

chat bot
आपका साथी