शिविर में ढाई रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण

नगर के दरोपुर मोहल्ला स्थित सुधा देवी लालता प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य, सेतु आउटरीच कैंप लगाया गया। इस दौरान क्षेत्र के लगभग ढाई सौ लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई। डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर डा. श्वेता यादव, डा. प्रदीप शास्त्री की टीम ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 11:32 PM (IST)
शिविर में ढाई रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर में ढाई रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण

जासं, भदोही: नगर के दरोपुर मोहल्ला स्थित सुधा देवी लालता प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य, सेतु आउटरीच कैंप लगाया गया। इस दौरान क्षेत्र के लगभग ढाई सौ लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई।

डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर डॉ श्वेता यादव, डॉ प्रदीप शास्त्री की टीम ने मौजूद लोगों का बारी-बारी से स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न रोग से ग्रस्त लोगों को उचित परामर्श के साथ दवा दी गई। कहा कि किसी भी रोग के लक्षण प्रकट होते ही तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करें। इसके अलावा ठंड के मौसम में उत्पन्न होने वाली बीमारियों से अवगत कराते हुए सावधान रहने का आह्वान किया गया। स्वास्थ्य टीम में डॉ नाजिम अंसारी, फार्मासिस्ट संदीप कुमार, एलटी संजय पाल आदि थे। इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष ¨प्रस गुप्ता, सभासद सुजीत यादव, सभासद करुणाशंकर दुबे, संजय यादव, मुन्नीलाल यादव, जितेंद्र यादव, विनोद यादव, मुन्नालाल सेठ, अजीत यादव, शेरबहादुर यादव, विनय मौर्य, अतुल यादव, अनुज, शुभम, अजीत आदि थे।

chat bot
आपका साथी