पंडालों में स्थापित हुईं गणेश प्रतिमाएं,पूजन-अर्चन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मुख्यालय समेत नगरीय क्षेत्रों में गुरुवार को गणेश पूजनोत्सव के अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 04:26 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 04:26 PM (IST)
पंडालों में स्थापित हुईं गणेश प्रतिमाएं,पूजन-अर्चन
पंडालों में स्थापित हुईं गणेश प्रतिमाएं,पूजन-अर्चन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मुख्यालय समेत नगरीय क्षेत्रों में गुरुवार को गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर विधि विधान से गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। ज्ञानपुर के साथ ही गोपीगंज नगर व क्षेत्र में गणेश पूजनोत्सव की धूम मची है। पूजा पंडालों में विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हो चुकी है। भाद्रपद शुक्ल की चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला गणेश पूजनोत्सव गुरुवार को पूजा पंडालों में विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करके शुभारंभ हो गया है।

विभिन्न नगरों के दुर्गा मंदिर परिसर में श्री गणेश उत्सव मंडल द्वारा आयोजित भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। सुंदर सजे पंडाल तथा विद्युत सजावट के बीच पूजा स्थल पर दर्शनार्थियों की भीड़ जुटने लगी है। इसी क्रम में गोपीगंज नगर के पश्चिम मोहाल में न्यू गणेश उत्सव के तत्वावधान में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। तिलंगा गांव में श्री गणेश सार्वजनिक पूजनोत्सव समिति के तत्वावधान में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी का प्राकट्य हुआ था, इसीलिए इस तिथि को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर ¨हदू धर्म प्रेमियों द्वारा विधि विधान के साथ पूजन किया जाता है। मान्यता है कि भगवान श्री गणेश को जब भक्त प्रसन्न कर देते हैं, तो उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। इसीलिए भगवान श्री गणेश की पूजन कर उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है। खमरिया नगर में एक दर्जन स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापना वेद मंत्रों के बीच हुआ। बाल गणेश पूजनोत्सव समिति, बाल श्री सिद्धि विनायक गणेश पूजनोत्सव समिति मुख्य बाजार बरतर, श्री गणेश पूजनोत्सव समिति मुख्य चौराहा, श्री बाल गणेश पूजनोत्सव समिति जायसवाल मार्केट, श्री गणेश पूजनोत्सव समिति शिवाला मंदिर सहित एक दर्जन स्थानों पर मूर्ति की स्थापना कर पूजन शुरू किया गया है।

chat bot
आपका साथी