व्यवस्था में खेल, ट्रांसफार्मर जला रहे घटिया तेल

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) सुरियावां नगर के मुख्य बाजार सहित पश्चिमी भाग में विद्युत आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:32 PM (IST)
व्यवस्था में खेल, ट्रांसफार्मर जला रहे घटिया तेल
व्यवस्था में खेल, ट्रांसफार्मर जला रहे घटिया तेल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सुरियावां नगर के मुख्य बाजार सहित पश्चिमी भाग में विद्युत आपूर्ति के लिए थाने के पास 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। ट्रांसफार्मर में गुणवत्तापरक तेल उपयोग न किए जाने से आठ माह में तीसरी बार जलने से कनेक्शधारकों में आक्रोश है। तीन दिनों से विभाग का चक्कर लगाने के बाद भी अंधेरा कायम है। एसडीओ सुनील कुमार की मानें तो भदोही के वर्कशाप में इतनी क्षमता का एक भी ट्रांसफार्मर नहीं है। मीरजापुर से मिलने के बाद भी नगर में आपूर्ति बहाल हो पाएगी। आपूर्ति ठप होने से व्यापारियों में आंदोलन की सुगबुगाहट चल रही है। नगर की समस्या तो महज बानगी है, लगातार हो रही बारिश के चलते ट्रांसफार्मर जलने का सिलसिला जारी है। मौजूदा समय में जिले में 150 से अधिक ट्रांसफार्मर वर्कशाप में पड़े हैं।

--------

निर्धारित समय में नहीं बदले जाते हैं ट्रांसफार्मर

किसी भी ट्रांसफार्मर को जलने के बाद 24 घंटे में उसे बदलने का फरमान जारी है। मरम्मत व विद्युत आपूर्ति को लेकर विभाग तमाम दावे भी कर रहा हो लेकिन विभागीय वर्कशाप में तेल के खेल में पूरी व्यवस्था फेल होती दिख रही है। जले ट्रांसफार्मरों से निकल रहे पुराने तेल से ही मरम्मत की जा रही है तो वर्कशाप में पड़े डेढ़ सौ ट्रांसफार्मर मरम्मत की राह तक रहे हैं। वर्कशाप तक ट्रांसफार्मर पहुंचाकर उपभोक्ता चक्कर लगाने को विवश हैं।

नहीं आ रही गुणवत्ता

- दरअसल, बारिश के साथ ही ट्रांसफार्मरों के जलने की संख्या बढ़ गई है। आए दिन कहीं न कहीं ट्रांसफार्मर फूंक जा रहे हैं। जिन्हें बनाने के लिए जब वर्कशाप भेजा जा रहा है तो उनमें से निकलने वाले तेल से ही पुन: मरम्मत कर दी जा रही है। इससे उनमें वह गुणवत्ता नहीं आ पा रही है, जो होनी चाहिए। लिहाजा कुछ ही दिन में वह पुन: जल जा रहे हैं।

प्रतिदिन आ रहे 10 ट्रांसफार्मर

विद्युत विभाग के भदोही स्थित वर्कशाप में प्रति दिन 8 से 10 ट्रांसफार्मर बनने के लिए आ रहे है। करीब इतने को ही बनाया भी जा रहा है। इनकी मरम्मत के लिए एक किलोलीटर यानी 1000 हजार लीटर तेल की जरूरत है। इसके सापेक्ष आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

chat bot
आपका साथी