पुलिस की पकड़ से दूर गल्ला कारोबारी के हत्यारे

महराजगंज में गल्ला कारोबारी शिवकुमार गुप्ता हत्याकांड का शूटर पुलिस की पकड़ से बाहर है। हत्या के पांच दिन बाद भी उसका सुराग नहीं लग पा रहा है। घटना के बाद से ही महराजगंज बाजार के व्यापारी खौफजदा हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:57 PM (IST)
पुलिस की पकड़ से दूर गल्ला कारोबारी के हत्यारे
पुलिस की पकड़ से दूर गल्ला कारोबारी के हत्यारे

जागरण संवाददाता,महराजगंज (भदोही) : महराजगंज में गल्ला कारोबारी शिवकुमार गुप्ता हत्याकांड का शूटर पुलिस की पकड़ से बाहर है। हत्या के पांच दिन बाद भी उसका सुराग नहीं लग पा रहा है। घटना के बाद से ही महराजगंज बाजार के व्यापारी खौफजदा हैं। शाम ढलते ही अधिसंख्य दुकानदार दुकान बंद कर घर निकल जा रहे हैं।

औराई कोतवाली क्षेत्र के कंसापुर गांव के गल्ला व्यापारी शिवकुमार गुप्ता की 17 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपितों ने मीरजापुर के चिदलिख गांव में स्थित कुंए में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने वाराणसी के बिहड़ा गांव निवासी प्रदीप कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया था। पहले तो वह इधर-उधर के नाम बताकर पुलिस को बरगलाने की कोशिश की लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो सच्चाई उगल दी। उसके रिश्तेदार आशीष दुबे को भी पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पाया गया कि आशीष दुबे के साथ काम कर रहा शूटर सोहन ने दो लाख रुपये पर हत्या की सुपारी ली थी। एक लाख रुपये उसे पहले ही दे दिया गया था जबकि एक लाख काम होने के बाद कहा गया था। पुलिस ने प्रदीप दुबे और आशीष दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि शूटर सोहन अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। धीरे-धीरे पांच दिन से अधिक समय गुजर गया लेकिन शूटर का पुलिस सुराग भी नहीं लगा सकी है। शूटर की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी