आठ बच्चों का निश्शुल्क सर्जरी, छह माह में 38 का उपचार

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सितंबर में कुल आठ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 06:19 PM (IST)
आठ बच्चों का निश्शुल्क सर्जरी, छह माह में 38 का उपचार
आठ बच्चों का निश्शुल्क सर्जरी, छह माह में 38 का उपचार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सितंबर में कुल आठ बच्चों का स्वास्थ्य टीम की ओर से प्रयागराज वात्सल्य चिकित्सालय में कटे होठ का निश्शुल्क सर्जरी कराया। जनपद की टीम की ओर से अप्रैल 2021 से अब तक 38 बच्चों का स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का इलाज हुआ। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अमित कुमार दुबे ने बताया कि जिले के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा 43 उपकेंद्रों पर भी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का उपचार किया गया। सितंबर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में दो-दो बच्चे कटे होठ के मिले। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ऐसे बच्चों का उपचार बिल्कुल निश्शुल्क कराया जाता है। इन बच्चों को लेकर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत टीम के चिकित्सक ने सरकारी खर्चे पर प्रयागराज स्थित वात्सल्य चिकित्सालय में बच्चों का सर्जरी कराया। उपचार के बाद बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक का कहना है कि शून्य से 18 वर्ष के बच्चों को यह सुविधा मुहैया कराई जाती है। लाभार्थी औराई निवासी राकेश ने बताया कि उनके पौत्र के जन्म के दौरान उसके होठ में प्राकृतिक कमियां थी। कार्यक्रम के तहत बनारस स्थित हेरीटेज में मुफ्त में सर्जरी की सुविधा मिलने से वह स्वस्थ है। कार्यक्रम के प्रबंधक इरफान ने बताया कि कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्वास्थ्य टीम चिह्नित कर रही है।

chat bot
आपका साथी