शार्ट-सर्किट की चिगारी से लगी, चार बीघे गेहूं जला

मौसम तल्ख होने के साथ शुरू हुई अगलगी की घटनाओं पर वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:06 PM (IST)
शार्ट-सर्किट की चिगारी से लगी, चार बीघे गेहूं जला
शार्ट-सर्किट की चिगारी से लगी, चार बीघे गेहूं जला

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मौसम तल्ख होने के साथ शुरू हुई अगलगी की घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है। मंगलवार को चौरी थाना क्षेत्र के अठगोड़वा गांव में विद्युत शार्ट सर्किट से निकली चिगारी ने चार बीघे गेहूं फसल जलाकर राख कर दिया तो जंगलपुर में झोपड़ी में लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

चौरी प्रतिनिधि के अनुसार : थाना क्षेत्र के अठगोड़वा गांव में देर शाम विद्युत शार्ट-शर्किट से निकली चिगारी के चलते लगी आग से चार बीघे गेहूं फसल जलकर राख हो गई। गांव में निवासी राज बहादुर सिंह उर्फ कप्तान, लालता प्रजापति और लालमनि प्रजापति के खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी। कटाई कराने की योजना बना रहे थे। मंगलवार को देर रात एक चिगारी ने उनकी खून की कमाई को पलक झपकते ही खाक कर दिया। शोर गुल सुनकर जब तक लोग पहुंचते तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।

गोपीगंज प्रतिनिधि के अनुसार: क्षेत्र के जंगलपुर गांव मे सुखराज सरोज की झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान हजारों का माल जलकर राख हो गया। गांव निवासी हरि सरोज के पुत्र सुखराज सरोज झोपड़ी लागकर रहते हैं। संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से झोपड़ी राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी