आंदोलनरत कोटेदारों के समर्थन में आए पूर्व विधायक

आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन यूपी इकाई के आह्वान पर गत शनिवार से आंदोलनरत कोटेदारों के समर्थन में पूर्व विधायक जाहिद बेग भी उतर आए हैं। सोमवार को क्रय केंद्र के बाहर धरने पर बैठे कोटेदारों से मिलकर श्री बेग ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए आंदोलन के समर्थन का भरोसा दिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:21 PM (IST)
आंदोलनरत कोटेदारों के समर्थन में आए पूर्व विधायक
आंदोलनरत कोटेदारों के समर्थन में आए पूर्व विधायक

जागरण संवाददाता, भदोही: आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन यूपी इकाई के आह्वान पर गत शनिवार से आंदोलनरत कोटेदारों के समर्थन में पूर्व विधायक जाहिद बेग भी उतर आए हैं। सोमवार को क्रय केंद्र के बाहर धरने पर बैठे कोटेदारों से मिलकर श्री बेग ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए आंदोलन के समर्थन का भरोसा दिलाया।

कहा कि उनकी मांगों को नेता प्रतिपक्ष के माध्यम से विधान सभा में उठाया जाएगा। इस बीच कोटेदारों ने पूर्व विधायक को मांग पत्र सौंपते हुए समर्थन के लिए उनका आभार जताया। कहा कि लोगों के दबाव में कोटेदारों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों को तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। कहा कि सरकार को कोटेदार संघ से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

बताते चलें कि आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कोटेदार गत शनिवार से संबंधित क्रय केंद्रों के बाहर धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि मांगे पूरी होने तक वे न तो खाद्यान्न का उठान करेंगे न ही वितरण किया जाएगा। ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि कोटेदारों के खिलाफ आए दिन शिकायत व कार्रवाई की जाती है लेकिन उनकी पीड़ा को कोई समझने के लिए तैयार नहीं है। कहा कि अन्य राज्यों की तरह 30 हजार रुपये मानदेय तथा ढाई सौ रुपय प्रति कुंतल कमीशन मिलना चाहिए। कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रधानों, सदस्यों का सत्यापन नियंत्रण समाप्त करके विभागीय स्तर पर कराया जाना चाहिए। कोटेदारों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाने तथा निर्दोष कोटेदारों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की गई। विरोध करने वालों में विजय नरायण उपाध्याय, मनमोहन दुबे, शिवनाथ ¨सह, कमलाप्रकाश शुक्ल, बसंतलाल राय, राजीव ¨सह आदि थे।

सुरियावां प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय खाद्य गोदाम के सामने पर कोटेदारों ब्लाक अध्यक्ष विनोद ¨सह के नेतृत्व में धरना दिया। इस मौके पर परमेन्द्र, गिरदावल, उमाशंकर, राम उजागिर, रंगलाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी