खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, दुकानदारों में हलचल

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) नवरात्र व दशहरा पर्व के ²ष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों की ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 07:31 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, दुकानदारों में हलचल
खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, दुकानदारों में हलचल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : नवरात्र व दशहरा पर्व के ²ष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखनऊ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को ज्ञानपुर नगर में छापेमारी की गई। छापेमारी की कार्रवाई के दुकानदारों में हलचल मची रही।

मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी केएन त्रिपाठी के नेतृत्व में निकली टीम में शामिल खाद्य सुरक्षाधिकारी जेपी गुप्ता ने ज्ञानपुर कस्बे की एक दुकान से उत्सव मिल्क रस्क एवं मोरनी ब्रांड नमकीन का नमूना संकलित किया। खाद्य सुरक्षाधिकारी रामसूरत यादव ने पनीर एवं रितु ब्रांड नमकीन तथा ज्ञानेंद्रपाल सिंह चंदेल ने पुरानी बाजार से सरताज ब्रांड नमकीन का नमूना लिया। विध्याचल मंडल से आए मंडलीय खाद्य सुरक्षाधिकारी हृदयनारायण यादव ने नगर पालिका क्षेत्र भदोही से मखाना एवं परिवहन कर वाराणसी से लाए जा रहे खारी का नमूना संकलित किया। मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी ने बताया कि अभियान आगे भी चलता रहेगा। टीम में खाद्य सुरक्षाधिकारी विनोद वर्मा व पुलिस के जवान थे।

chat bot
आपका साथी