दो हजार से अधिक परिवारों तक पहुंचाया खाद्य सामान

लाकडाउन के दौरान गरीबों व जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी है। बुधवार को प्रशासन व पुलिस के साथ साथ सामाजिक संगठनों कालीन उद्यमियों द्वारा दो से ढाई हजार लोगों को खाने व खाद्य सामानों के पैकेट वितरित किए गए। शहर से लेकर अंचलों तक चार पहिया वाहनों से खाद्य सामान पहुंचाए जा रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों व व्यवसायियों द्वारा खाने व खाद्य सामानों के पैकेट अधिकारियों के माध्यम से बंटवाए जा रहे हैं। लायंस क्लब मारवाड़ी समाज प्रमुख कालीन व्यवसायी पिछले कई दिनों आवश्यकता के अनुसार खानपान की व्यवस्था करने में जुटे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:06 AM (IST)
दो हजार से अधिक परिवारों तक पहुंचाया खाद्य सामान
दो हजार से अधिक परिवारों तक पहुंचाया खाद्य सामान

जासं, भदोही : लॉकडाउन के दौरान गरीबों व जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी है। बुधवार को प्रशासन व पुलिस के साथ साथ सामाजिक संगठनों, कालीन उद्यमियों द्वारा दो से ढाई हजार लोगों को खाने व खाद्य सामानों के पैकेट वितरित किए गए। शहर से लेकर अंचलों तक चार पहिया वाहनों से खाद्य सामान पहुंचाए जा रहे हैं। लायंस क्लब, मारवाड़ी समाज, प्रमुख कालीन व्यवसायी पिछले कई दिनों आवश्यकता के अनुसार खानपान की व्यवस्था करने में जुटे हैं। लायंस क्लब अध्यक्ष रमेश काबरा ने बताया कि बुधवार को अभयनपुर, रेवड़ापरसपुर, रामरायपुर व ज्ञानपुर रोड पर खाने के 700 पैकेट वितरित कराए गए। जमीयत उलेमा हिद ने आठ वाहनों से खाद्य सामान वितरण किया जा रहा है। मुफ्ती सुहेल अख्तर के नेतृत्व में लोगों ने बुधवार को कजियाना व हिम्मतपुर बकुचियां में सौ से अधिक परिवारों को खाद्य सामानों के पैकेट वितरित किए गए। सरोजनी सेवा संस्था द्वारा बुधवार को कुष्ठ आश्रम पिपरिस में भोजन वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी