जरूरतमंदों तक पहुंचाया खाद्य सामान

लाकडाउन के दौरान शासन के निर्देशानुसार जरूरतमंदों तक खाद्य सामान पहुंचाने का क्रम जारी है। उपजिलाधिकारी आशीष मिश्रा द्वारा शुक्रवार रेवडापरसपुर व गड़ौरा गांव स्थित वनवासी बस्ती में डेढ़ सौ परिवारों को खाद्य सामान उपलब्ध कराया जबकि तहसीलदार बीडी गुप्ता ने सरोई किशुनपुर रणई हृदयपट्टी सहित कई गांवों में जाकर खाद्य सामान वितरित किया। बताया कि सामाजिक संगठनों द्वारा गरीबों की सुधि ली जा रही है तो प्रशासन द्वारा अपने स्तर से लोगों को खाद्य सामान उपलब्ध कराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 05:12 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 05:12 PM (IST)
जरूरतमंदों तक पहुंचाया खाद्य सामान
जरूरतमंदों तक पहुंचाया खाद्य सामान

जासं, भदोही: एसडीएम द्वारा शुक्रवार रेवडापरसपुर व गड़ौरा गांव स्थित वनवासी बस्ती में डेढ़ सौ परिवारों को खाद्य सामान उपलब्ध कराया जबकि तहसीलदार बीडी गुप्ता ने सरोई, किशुनपुर, रणई, हृदयपट्टी सहित कई गांवों में जाकर खाद्य सामान वितरित किया। उधर बरनवाल बैश्य सभा भदोही (बरनवाल समाज) ने घमहापुर, चौहान व बिद बस्ती, मकदूमपुर वनवासी बस्ती, जल्लापुर वनवासी बस्ती, जलालपुर दक्षिणी में 220 पैकेट खाद्य सामाग्री वितरित किया गया। विनीत बरनवाल ने बताया कि अब तक 600 खाद्य पैकेट का वितरण किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी