जरूरतमंदों को बांटे खाद्य सामान

लॉकडाउन के दौरान गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए खाद्य सामानों के वितरण का सिलसिला जारी है। हालांकि अब स्वैच्छिक संगठनों में पहले जैसा जोश नहीं रहा। इक्का दुक्का लोगों को छोड़कर तहसील व कोतवाली प्रशासन के माध्यम से खाद्य सामानों का वितरण किया जा रहा है। कंट्रोल की सूचना पर लेखपाल सिद्धनाथ ने घमहापुर निवासी 10 मजदूरों का खाद्य सामान दिया। बुनाई कार्य करने वाले मजदूरों को इससे काफी राहत मिली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 07:10 PM (IST)
जरूरतमंदों को बांटे खाद्य सामान
जरूरतमंदों को बांटे खाद्य सामान

जासं, भदोही: लेखपाल सिद्धनाथ ने घमहापुर निवासी 10 मजदूरों का खाद्य सामान दिया। एसडीएम आशीष मिश्रा के आदेश पर राजस्व निरीक्षकों, व लेखपालों ने अलग अलग गावों में जाकर लोगों को खाद्य सामान बांटे। उधर शहर कोतवाल श्रीकांत राय ने बुधवार को 70 लोगों को खाद्य सामान वितरित किए।

chat bot
आपका साथी