कोहरे ने दिखाया रंग, बढ़ी ठंड व गलन

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) ठंड व गलन में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी के साथ कोह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:22 PM (IST)
कोहरे ने दिखाया रंग, बढ़ी ठंड व गलन
कोहरे ने दिखाया रंग, बढ़ी ठंड व गलन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : ठंड व गलन में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी के साथ कोहरे ने भी रंग दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को सुबह छाए कोहरे से लोगों की दिक्कत बढ़ी रही। सुबह नगर व बाजारों में स्थित सार्वजनिक स्थानों सहित रेलवे स्टेशन, वाहन स्टैंडों पर पहुंचे लोग ठिठुरते रहे।

एक पखवारे से मौसम के मिजाज में अचानक आए परिवर्तन ने लोगों को कंपकंपा दिया। ठंडी हवाओं से तापमान में भी गिरावट के चलते लोग ठिठुर रहे हैं। शुक्रवार को सुबह छाए घने कोहरे को देख बिस्तर से निकले तो अलाव की शरण में पहुंच गए। सुबह 10 बजे के बाद कोहरा छंटने के बाद हुई धूप से लोगों को राहत मिली। राहत देने को 16 स्थानों पर जलेंगे अलाव

- लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन अलाव की व्यवस्था करने में लग चुका है। तहसील प्रशासन की ओर से तहसील क्षेत्र के 16 स्थानों पर अलाव जलवाया जाएगा। तहसीलदार ज्ञानपुर देवेंद्र यादव ने बताया कि ज्ञानपुर नगर के दुर्गागंज तिराहा, शीतल पाल प्रतिमा के पास, ज्ञानसरोवर मंदिर के सामने, पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने, हास्टल चौराहा, तहसील परिसर ज्ञानपुर सहित गोपीगंज नगर में पड़ाव, स्टेशन रोड, कबूतरनाथ मंदिर, सरकारी अस्पताल, गोपीगंज-मीरजापुर रोड तिराहा, तुलसी चित्र मंदिर के सामने अलाव जलवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जंगीगंज-धनतुलसी मोड़, कोइरौना बाजार, कटरा बाजार, सीतामढ़ी हनुमान मंदिर के सामने, सुभाष नगर, दानूपुर तिराहे पर अलाव जलाने के लिए स्थान चिहित किया गया है। बताया कि एक दो दिन में अलाव जलने लगेंगे। ----------

अब किसान खुद कर सकेंगे आनलाइन आवेदन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अब बैंक व कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। वह अब खुद अपने मोबाइल अथवा कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी अशोक प्रजापति ने बताया कि कृषि विभाग के वेबसाइट यूपी एग्रीकल्चर डाट काम पर आवेदन किया जा सकता है। बताया कि इस वेबसाइट को लिक करने पर किसान पारदर्शी सेवा योजना का होम पेज खुलेगा। इस पेज पर क्रमवार अपना विवरण दर्ज कर कर सबमिट करने पर छह अंकों की ओटीपी प्राप्त होगी। इस ओटीपी नंबर को डालकर आवेदन सबमिट करने के बाद आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी