मस्जिदों में पांच लोग अदा कर सकेंगे नमाज

माह रमजान का अलविदा जुमा आज है। बेकाबू संक्रमण व लाकडाउन के मद्देनजर इस बार भी मस्जिदों में सिर्फ पांच लोग नमाज अदा कर सकेंगे। बाकी लोग अपने- अपने घरों में जोहर की नमाज अदा करेंगे। इसके लिए बुधवार को इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी कर दिया था जबकि रूयते हेलाल कमेटी ने भी शासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:29 PM (IST)
मस्जिदों में पांच लोग अदा कर सकेंगे नमाज
मस्जिदों में पांच लोग अदा कर सकेंगे नमाज

जागरण संवाददाता, भदोही : माह रमजान का अलविदा जुमा आज है। बेकाबू संक्रमण व लाकडाउन के मद्देनजर इस बार भी मस्जिदों में सिर्फ पांच लोग नमाज अदा कर सकेंगे। बाकी लोग अपने- अपने घरों में जोहर की नमाज अदा करेंगे। इसके लिए बुधवार को इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी कर दिया था जबकि रूयते हेलाल कमेटी ने भी शासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। कमेटी के सद्र हाफिज परवेज अच्छे का कहना है कि अलविदा के दिन भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। इस दौरान न तो लोग किसी से हाथ मिलाएं न ही भीड़ जमा करें। नमाज के बाद कोरोना के खात्मे के लिए लोगों से दोआ करने की अपील की गई है।

माह रमजान के अंतिम जुमा को छोटी ईद भी कहा जाता है। अन्य दिनों की अपेक्षा अलविदा को लेकर लोगों में अधिक उत्साह होता है। मस्जिदों में नमाजियों की संख्या अधिक होती है। यहां तक कि मस्जिदे भर जाती हैं तो सड़क पर नमाज अदा की जाती है। भदोही में तकिया कल्लन शाह स्थित जामा मस्जिद के बाहर मेनरोड पर जबकि गोपीगंज में जीटी रोड पर नमाज अदा की जाती है। हालांकि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल की तरह इस साल भी लोगों को घरों में भी नमाज अदा करना होगा। इस्लामिक कमेटियों व उलेमाओं द्वारा इसके लिए लोगों से अपील की जा रही है। क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन का कहना है कि जिस तरह से पिछली साल अलविदा की नमाज अदा की गई थी उसी तरह इस साल भी अदा की जाएगी। कहा कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करना हर नागरिक के लिए जरूरी है।

chat bot
आपका साथी