बाल रोग विशेषज्ञ वार्डों में करेंगे बच्चों का उपचार

कोरोना काल में संक्रमितों के ऊपचार में चिकित्सकों को बहुत परेश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:43 PM (IST)
बाल रोग विशेषज्ञ वार्डों में करेंगे बच्चों का उपचार
बाल रोग विशेषज्ञ वार्डों में करेंगे बच्चों का उपचार

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना काल में संक्रमितों के ऊपचार में चिकित्सकों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही थी। जिला अस्पताल व एमबीएस अस्पताल भदोही सहित सात अस्पतालों में महज पांच चिकित्सक तैनात हैं। जबकि बच्चों के इलाज को लेकर अन्य जरूरी संसाधनों का भी अभाव है।

तीसरी लहर में संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण मुश्किलों भरा हो सकता है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. अमित दुबे ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी को लेकर जिला अस्पताल में बच्चों के लिए 10 बेड का वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा जरूरत पर 10 बेड और रिजर्व रखा गया है। कोविड एल-2 अस्पताल में 20 वेंटिलेटर उपलब्ध है। तीसरी लहर को लेकर अस्पतालों में व्यवस्था की तैयारी पूरी रखने को पूरी सजगता रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी