हाईवे पांच घंटे जाम, 10 किमी तक लगी वाहनों की कतार

= यातायात---- - सिधवन के पास ट्रक फंसने के कारण उत्पन्न हुई समस्या बिलबिलाए रहे लोग - भदोह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 04:40 PM (IST)
हाईवे पांच घंटे जाम, 10 किमी तक लगी वाहनों की कतार
हाईवे पांच घंटे जाम, 10 किमी तक लगी वाहनों की कतार

= यातायात----

- सिधवन के पास ट्रक फंसने के कारण उत्पन्न हुई समस्या, बिलबिलाए रहे लोग

- भदोही-जौनपुर के अलावा चौरी मार्ग भी हुआ जाम से प्रभावित

- आए दिन हाईवे पर लग रहे जाम से बिगड़ती जा रही स्थिति

------------

जासं, भदोही : मीरजापुर की ओर से जौनपुर जा रहा बालू लदा ट्रक सिधवन स्थित सड़क के गड्ढे में फंसने के कारण सुबह साढ़े आठ बजे ही हाईवे पर यातायात ठप हो गया। देखते ही देखते सड़क पर दौड़ रहे अन्य वाहनों के पहिए जहां-तहां थम गए। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पांच घंटे बाद किसी तरह से ट्रक को पुल से पास कराया तब यातायात बहाल हुआ। तब तक उत्तरी ओर रामपुर तक 10 किमी, जबकि दक्षिणी तरफ इंदिरा मिल चौराहे तक चार किमी तक वाहनों की कतार लग चुकी थी। उधर वाहनों का भारी दबाव होने के कारण जाम खुलने के बाद भी तीन घंटे तक लोग जहां तहां फंसे रहे। उधर उड़ रहे धूल गर्द के बीच सवारी वाहनों में फंसे लोग बिलबिला उठे। विशेषकर नौकरी पेशा व व्यवसायियों को जाम में फंसने के कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

---------------------

भदोही-चौरी मार्ग भी आया जाम की जद में

भदोही-जौनपुर मार्ग पर आवागमन ठप होते ही भदोही-चौरी मार्ग भी प्रभावित हो गया। वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों के पहिए भी जाम हो गए। इंदिरा मिल पर वाहनों को रोक लिया गया। इसके कारण चौरी बाजार तक ट्रकों की कतार लग गई। इस बीच भदोही से वाराणसी को आवागमन करने वाले दो से ढाई घंटे तक जहां तहां फंसे रहे। उधर जाम समाप्त होने के बाद भी वाहनों का दबाव सड़क पर बना रहा।

chat bot
आपका साथी