अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित पांच गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शनिवार को देर शा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:58 PM (IST)
अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित पांच गिरफ्तार
अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, भदोही: कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शनिवार को देर शाम भिखारीपुर मैदान के पास से टापटेन अपराधियों की सूची में शामिल अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना रामचंद्र मौर्य सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान चार पहिया वाहन,32 बोर की पिस्टल और 10 पेटी अवैध शराब बरामद किया। एसपी रामबदन सिंह ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

कोतवाली में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन ने बताया कि कोल्हूआ पांडेयपुर थाना सुरियावां निवासी रामचंद्र मौर्या पर जनपद सहित पड़ोसी जिलों में 43 जबकि थाना गोपीगंज के कुलमनपुर निवासी रेहान उर्फ मुन्ना के खिलाफ 35 मुकदमे दर्ज हैं। टापटेन अपराधियों की सूची में शामिल रामचंद्र मौर्या की काफी दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी। वह पुलिस को समय चकमा देता रहा। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने भिखारीपुर मैदान के पास से रामचंद्र और रेहान के अलावा प्रयागराज जनपद के हंडिया निवासी बृजेश सिंह, सरायजगदीश निवासी शकील उर्फ बच्ची, दुर्गागंज थानाक्षेत्र के गड़ौरा निवासी जय सिंह उर्फ सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर सहित अन्य जनपदों में अवैध शराब की बिक्री करने के साथ वाहन चोरी करते हैं। शराब कारोबार के लिए भदोही जिले में भी कई स्थान पर ठिकाना बनाए थे। यहीं से पूर्वांचल के जिलों में शराब की तस्करी करते थे। पुलिस टीम में भदोही प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद दुबे, उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह यादव, वीरेंद्र गुप्ता, जितेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, नरेंद्र सिंह, नागेंद्र यादव, सर्वेश राय आदि थे।

chat bot
आपका साथी