विद्युत चोरी में छह पर एफआइआर, 16 की बत्ती गुल

जासं भदोही विद्युत विभाग की विजिलेंस टी मंगलवार को काजीपुर पीरखानपुर जलालपुर मर्यादपट्टी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:16 PM (IST)
विद्युत चोरी में छह पर एफआइआर, 16 की बत्ती गुल
विद्युत चोरी में छह पर एफआइआर, 16 की बत्ती गुल

जासं, भदोही : विद्युत विभाग की विजिलेंस टी मंगलवार को काजीपुर, पीरखानपुर, जलालपुर, मर्यादपट्टी सहित कई मोहल्लों में छापेमारी की। इस दौरान विद्युत चोरी करते पकड़े गए छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जबकि 16 बकाएदारों की बत्ती गुल कर दी गई। इस दौरान 3.20 लाख की बकाया वसूली की गई। दो घंटे तक चली कार्रवाई से अफरा- तफरी मची रही।

विजिलेंस प्रभारी मनोज राय के नेतृत्व में काजीपुर मोहल्ले में धमकी टीम ने पोल पर लगे केबिलों के मकडजाल की गिनती करते हुए कनेक्शन की जांच की। पता चला कि कई कनेक्शन अवैध रूप से चल रहे हैं। जिनका विभागीय अभिलेख में कोई उल्लेख नहीं है। ऐसे छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसी तरह लंबे समय से बकाया जमा न करने वाले 16 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटते हुए केबिल भी जब्त कर ली गई। कुछ उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द भुगतान करने की चेतावनी दी गई। चेताया कि एक सप्ताह के अंदर बकाया भुगतान नहीं किया तो कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाएगा। अधिकारियों को देख कटिया कनेक्शन उतार लिए गए जबकि बाइपास के माध्यम से विद्युत उपयोग करने वाले भी सतर्क हो गए। टीम में विजिलेंस अवर अभियंता हरिशंकर कुशवाहा, कांस्टेबल घनश्याम सिंह, शैलेंद्र दुबे, लाइनमैन पवन कुमार, इरफान खान आदि थे।

chat bot
आपका साथी