कीचड़ से सने पांव, आवागमन दुरुह

जागरण संवाददाता ऊंज (भदोही) प्रदेश शासन ने सभी छोटी-बड़ी सड़कों को गड्ढामुक्त किए ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:54 PM (IST)
कीचड़ से सने पांव, आवागमन दुरुह
कीचड़ से सने पांव, आवागमन दुरुह

जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : प्रदेश शासन ने सभी छोटी-बड़ी सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के फरमान जारी किया था। अफसरों को सचेत किया था कि क्षतिग्रस्त सड़को को प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाय, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के निर्माण व मरम्मत के प्रति इसका कोई असर आज तक नहीं दिख रहा है। कहीं सड़कों पर बने गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं तो कहीं उखड़ी-बिखरी गिट्टियों ने लोगों की राह मुश्किल कर रखी है। डीघ ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सूफीनगर से निकलकर जंगीगंज रेलवे स्टेशन, चंदापुर व दरवांसी जाने वाले मार्ग तो बारिश के रूप में आफत बरस चुकी है। पहले से बदहाल सड़क पर पानी निकासी व्यवस्था के अभाव में जमा हो चुके घुटने भर पानी व गंदगी से राहगीरों के समक्ष आवागमन को लेकर समस्या खड़ी हो चुकी है।

चमाचम सड़कों को ही किसी भी नगर व क्षेत्र के विकास के लिए मुख्य आधार माना जाता है। इसे देखते हुए सड़कों की सेहत सुधार को लेकर हर समय बड़े बड़े दावे भी किए जाते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने भी सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का फरमान जारी किया था। बावजूद इसके अधिकारी सड़कों की सेहत सुधारने के प्रति उदासीन बने हुए हैं। उक्त मार्ग की स्थिति यह कि उस पर एक ओर जहां बारिश का पानी घुटने भर जमा हैं तो सड़क के दोनों किनारे मकान बनाए लोगों द्वारा शौचालय तक का पानी सड़क पर बहा दिया जा रहा है। इसके चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सबसे अहम तो यह है कि कोरोना संक्रमण व अन्य संक्रामक बीमारियों के ²ष्टिगत जलजमाव से निजात दिलाने को नाली की खोदाई कराने व ब्लीचिग आदि का छिड़काव कराने की भी फरमान जारी है। इसके बाद भी संबंधित ग्राम पंचायत गोधना, सुधवैं व मैलौना के सचिवों व ग्राम प्रधानों की ओर से इस समस्या की अनदेखी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी