आम व अमरूद लगाएंगे किसान, सरकार देगी अनुदान

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) किसानों ने रूचि दिखाई तो जिले में 45 हेक्टेयर क्षेत्रफल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:56 PM (IST)
आम व अमरूद लगाएंगे किसान, सरकार देगी अनुदान
आम व अमरूद लगाएंगे किसान, सरकार देगी अनुदान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : किसानों ने रूचि दिखाई तो जिले में 45 हेक्टेयर क्षेत्रफल में अनुदान के धनराशि से आम व अमरूद की बागवानी व केले की खेती लहलहाती नजर आएगी। उद्यान विभाग के अंतर्गत संचालित बागवानी विकास मिशन के तहत शासन स्तर से जिले में 10-10 हेक्टेयर क्षेत्रफल में आम व अमरूद तो 25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में केले की खेती कराने का लक्ष्य तय कर दिया है।

परंपरागत धान व गेहूं की फसल के साथ अन्य रोजगारपरक खेती के जरिए किसानों की आय बढ़ाने में लगे शासन स्तर से किसानों को भारी भरकम अनुदान राशि देकर बागवानी कराने की योजना संचालित की जा रही है। जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि आम व अमरूद की बागवानी पर प्रति हेक्टेयर आने वाली लागत के सापेक्ष 50 फीसद धनराशि तो केले की खेती पर 40 फीसद धनराशि अनुदान के रूप में खाते में भुगतान किया जाएगा।

--------

कैसे मिलेगा लाभ

- अनुदान योजना का लाभ हासिल करने के लिए किसानों द्वारा पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। किसानों का चयन प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर किया जाएगा।

---------

कितना व कब मिलेगा अनुदान

- बागवानी में चयनित किसानों को अनुदान राशि का भुगतान तीन वर्ष में किया जाएगा। आम की प्रति हेक्टेयर बागवानी आने वाली लागत 25,500 में से 50 फीसद धनराशि पौधरोपण के बाद प्रथम वर्ष में 7650, द्वितीय व तृतीय वर्ष में 2550 रुपये व अमरूद के लिए कुल लागत 38340 में 50 फीसद का प्रथम वर्ष में 11502 रुपये एवं दूसरे व तीसरे वर्ष 3834 रुपये अनुदान के रूप में दिया जाएगा।

इसी तरह केले की खेती में प्रति हेक्टेयर आने वाली लागत 120467 रुपये में से 40 फीसद धनराशि का दो वर्ष में 75 व 25 फीसद से अनुपात में दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी