सादगी से किया प्रतिमाओं का विसर्जन

जासं भदोही कोविड गाइडलाइंस के मद्देनजर मां दुर्गा की शोभायात्रा इस बार भी नहीं निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:20 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:20 PM (IST)
सादगी से किया प्रतिमाओं का विसर्जन
सादगी से किया प्रतिमाओं का विसर्जन

जासं, भदोही : कोविड गाइडलाइंस के मद्देनजर मां दुर्गा की शोभायात्रा इस बार भी नहीं निकाली गई। शुक्रवार को सादगी के साथ एक-एक कर प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए रवाना किया गया। इस दौरान लोगों ने नम आंखों से मां शेरों वाली को विदाई दी। शाम तक उगापुर नहर में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान मंदिरों, निजी प्रतिष्ठानों, गलियों में स्थापित प्रतिमाओं को छोटे माल वाहक वाहनों के माध्यम से बिना तामझाम के विसर्जन के लिए रवाना करने का आह्वान किया गया था। अजीमुल्लाह चौराहे पर मौजूद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार, एसडीएम आशीष मिश्रा, सीओ अजय कुमार, श्री दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, महामंत्री विनीत बरनवाल आदि की देखरेख में मां की आरती व पूजन अर्चन के बाद प्रतिमाओं को रवाना किया गया। अजीमुल्लाह चौराहे पर लगे कैंप में सभासद गिरधारी जायसवाल, करुणाशंकर दुबे, हसीब खां, दानिश सिद्दीकी, शहाबुद्दीन खान, डीएम सिंह गहरवार, सत्यप्रकाश बिद आदि मौजूद रहे। -----------------

नहीं लगा एकमा का कैंप, नहीं हुआ भंडारे का आयोजन

शोभायात्रा रद्द होने के कारण इस बार न तो अजीमुल्लाह चौराहे पर एकमा का कैंप लगा न ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसके कारण लोगों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी