लापता बेटे की घर वापसी पर परिजनों में खुशी

जासं चौरी (भदोही) स्थानीय क्षेत्र के पल्हैयां में तीन वर्ष बाद लापता युवक की घर वापसी पर परि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:17 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:17 PM (IST)
लापता बेटे की घर वापसी पर परिजनों में खुशी
लापता बेटे की घर वापसी पर परिजनों में खुशी

जासं, चौरी (भदोही) : स्थानीय क्षेत्र के पल्हैयां में तीन वर्ष बाद लापता युवक की घर वापसी पर परिजनों में खुशी छा गई। जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव के जीतलाल गुप्ता का 39 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार तीन वर्ष पहले बाजार के लिए निकला था। बाजार से उसकी घर वापसी न होने पर परिवार के लोगों ने काफी तलाश की। पता न चलने पर अनहोनी की शंका सताने लगी। बातचीत में उसने बताया कि वह भटककर गोंडा पहुंच गया। वहां एक जनरल स्टोर पर नौकरी करने लगा। परिवार के लोगों ने बताया कि मानसिक स्थिति सही नहीं होने पर वह ठीक से अपना पता नहीं बता पा रहा था। शुक्रवार को दुकान मालिक को युवक अपने गांव का नाम बताया। फिर दुकानदार ने गूगल पर सर्च किया तो गांव के नीरज पांडेय का नंबर मिला। नीरज पांडेय को उसने जानकारी दी। युवक के पिता के साथ बताए पते से उसे देर रात घर लाया गया।

chat bot
आपका साथी