एक्सपोर्ट कानक्लेव का आयोजन आज, तैयारियां पूरी

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:19 PM (IST)
एक्सपोर्ट कानक्लेव का आयोजन आज, तैयारियां पूरी
एक्सपोर्ट कानक्लेव का आयोजन आज, तैयारियां पूरी

जासं, भदोही : स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अतंर्गत भदोही के मेगा मार्ट में शुक्रवार को आयोजित होने वाले एक्सपोर्ट कानक्लेव (वाणिज्य उत्सव) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार की देर शाम तक उपायुक्त हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम मेगा मार्ट में डटी रही। पहले से चयनित निर्यातकों द्वारा स्टाल आदि लगाने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है, जबकि मंच सहित अन्य व्यवस्था चाकचौबंद हो चुकी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रमेश बिद होंगे, जबकि मंडलायुक्त व जनपद के नोडल अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा की अध्यक्षता रहेगी।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जीआई विशेषज्ञ पद्मश्री डा. रजनीकांत व डिप्टी डायरेक्टर डीजीएफटी गगनदीप को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, आईआईसीटी के तकनीकी विशेषज्ञ एसके पांडेय, संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार, पूर्व एकमाध्यक्ष रवि पाटोदिया, एकमा के पूर्व मानद सचिव पीयूष बरनवाल सहित सीईपीसी के प्रशासनिक सदस्यों कार्यक्रम में भाग लेंगे। बताया कि उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। कहा कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुबह 10.30 बजे से दो बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी