एक्सपोर्ट कानक्लेव से मिलेगी कालीन उद्योग को संजीवनी

जासं भदोही कोरोना काल में प्रभावित कालीन उद्योग को वाणिज्य उत्सव के आयोजन से संजीवनी मिल सक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:13 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:13 PM (IST)
एक्सपोर्ट कानक्लेव से मिलेगी कालीन उद्योग को संजीवनी
एक्सपोर्ट कानक्लेव से मिलेगी कालीन उद्योग को संजीवनी

जासं, भदोही : कोरोना काल में प्रभावित कालीन उद्योग को वाणिज्य उत्सव के आयोजन से संजीवनी मिल सकती है। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सरकार की ओर से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत भदोही के मेगा मार्ट में 24 सितंबर को होने वाले वाणिज्य उत्सव से कालीन उद्यमियों में ऊर्जा का संचार होगा। इस दौरान केंद्र सरकार की वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के सामने उद्योग की समस्याएं खुलकर रखने का अवसर मिलेगा। कालीन निर्यातकों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कोरोना काल में उपजी विभिन्न समस्याओं का राज्यमंत्री के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का यह सुनहरा अवसर है। उधर सरकार भी इसी मंशा के तक आयोजन कर रही है ताकि लघु उद्योगों को आवश्यक सुविधाओं से लैस कर व्यापार के लिए बेहतर वातावरण का सृजन किया जा सके। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 24 से 26 सितंबर तक देश भर में वाणिज्य महोत्सव मनाया का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के 12 जनपदों में मेगा एक्सपोर्ट कानक्लेव का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में भदोही में 24 सितंबर को भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की रूप रेखा बनाई गई है। समारोह के दौरान 25 निर्यातकों द्वारा कालीनों का स्टाल लगाया जाएगा। उपायुक्त उद्योग हरेंद्र कुमार ने बताया कि वाणिज्य उत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम में सांसद रमेश बिद व मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा आदि उपस्थित रहेंगे।

chat bot
आपका साथी