किसानों को फौव्वारा सिचाई पद्धति का बताया महत्व

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) उद्यान विभाग के तत्वावधान में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:00 PM (IST)
किसानों को फौव्वारा सिचाई पद्धति का बताया महत्व
किसानों को फौव्वारा सिचाई पद्धति का बताया महत्व

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : उद्यान विभाग के तत्वावधान में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अंतर्गत टपक व फौव्वारा विधि सिचाई पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां में हुआ। जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने योजनाओं की जानकारी दी। टपक और फौव्वारा सिचाई पद्धति का लाभ बताया।

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. विश्वेंदु द्विवेदी ने जल के उचित उपयोग के लिए किसानों से टपक व फौव्वारा विधि से सिचाई पर जोर दिया। केंद्र के उद्यान विशेषज्ञ डा. एके चतुर्वेदी ने सब्जियां तो डा. आरपी चौधरी ने माइक्रो इरीगेशन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। डा. मनोज कुमार पांडेय ने फसल को रोग व कीड़े से बचाने, उद्यान निरीक्षक सतीश सिंह ने उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल, धनंजय सिंह, वीवी दीप्तिकार, रोहित पांडेय, प्रमोद पासवान सहित सुभाष दुबे, सूर्यनाथ बिद, पिटू सिंह आदि किसान थे।

chat bot
आपका साथी