बताया उपाय, संक्रामक रोगों से कैसे बचाएं भेड़-बकरी

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कृषि विज्ञान केंद्र में बेजवां के तत्वाधान में शनिवार को क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:31 PM (IST)
बताया उपाय, संक्रामक रोगों से कैसे बचाएं भेड़-बकरी
बताया उपाय, संक्रामक रोगों से कैसे बचाएं भेड़-बकरी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कृषि विज्ञान केंद्र में बेजवां के तत्वाधान में शनिवार को कैयरमऊ गांव में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में भेड़-बकरियों को संक्रामक बीमारियों से बचाने का उपाय बताया गया। उन्हें कृमिनाशक दवा खिलाई गई तो विभिन्न बीमारियों से ग्रसित भेड़-बकरियों का उपचार भी किया गया।

केंद्र के अध्यक्ष डॉ. विश्वेंदु द्विवेदी ने शिविर आयोजन के उद्देश्य व केंद्र की संचालित योजनाओं की जानकारी दी। पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. गोविद कुमार चौधरी ने भेड़ -बकरियों में होने वाले संक्रामक रोगों के बारे में विशेष जानकारी दी और उससे बचाव के उपाय बताए। पशु चिकित्सालय औराई के डॉ. डीएन श्रीवास्तव पालकों की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए नस्ल सुधार कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भेड़-बकरियों के जरिए मांस एवं ऊन का समुचित विपणन करने की वैज्ञानिक सलाह दी। शिविर में करीब 965 भेड़-बकरियों को कृमिनाशक दवा पिलाने के साथ उपचार किया गया। शिविर में प्रसार विशेषज्ञ डॉ. आरपी चौधरी, प्रमोद कुमार सिंह पटेल सहित जयनाथ पाल, पंचम पाल, फूलकुमारी, मीरा देवी, शेषनाथ पाल व अन्य पशुपालक थे।

chat bot
आपका साथी